Wrapped Bitcoin(WBTC) क्या है| Wrapped Bitcoin(WBTC) kya hai in hindi

Wrapped Bitcoin(WBTC)

Wrapped Bitcoin, Bitcoin एक टोकनाइज़ वर्जन है जो की Ethereum के Blockchain के ऊपर रन करता है ये Bitcoin और  Ethereum Blockchain के बीच में एक Bridge की तरह काम करता है और इसकी वैल्यू Bitcoin के साथ बैक्ड रहती है और यह Ethereum Blockchain के ऊपर ERC20 टोकन की तरह रन करता है।  इसकी घोषणा अक्टूबर 26 ,2018 को हुई थी। लेकिन इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग जनवरी 31, 2019 में की गयी थी इसको तीन ऑर्गनाइजेशन ने मिलकर बनाया था जिसका नाम BITGO ,KYBER NETWORK और REN है। 

कौनसी बाते Wrapped Bitcoin(WBTC) को खास बनाती है ?

  • ये Ethereum के एडवांस ईको सिस्टम के साथ Bitcoin को इंट्रीग्रेटे करता है और Bitcoin के मार्किट की जो तरलता है उसको  Ethereum Network के ऊपर लेकर आता है। 
  • हम Ethereum और  Bitcoin के 2 नोट रन करने के बजाय, Ethereum Blockchain की सहायता से  WBTC की कार्यवाही को सहयोग दे सकते है। 
  • Ethereum का औसतन Block टाइम लगभग 15 सेकंड का है जो की Wrapped Bitcoin के ट्रांसिक्शन की स्पीड को बढ़ा देता है। 

Wrapped Bitcoin(WBTC) में निवेश क्यों करना चाहिए?

  • यह विकेन्द्रीकृत एक्सचेन्जो के साथ Ethereum Ecosystem में ज़्यादा से ज़्यादा तरलता लाता है। 
  • यह Bitcoin को ERC-20 based फॉर्मेट में कन्वर्ट करता है। उपयोग स्मार्ट अनुबंध बनाने के लिए भी किया जा सकता है। 
  • ERC-20 Blockchain तकनीक पर आधारित Wrapped Bitcoin के साथ, एक्सचेंज, वॉलेट और क्रिप्टो आधारित भुगतान App को केवल एक  Ethereum Node को संभालने की आवश्यकता होती है। 
  • मौजूदा  मार्केट कैप 812. 4B रूपए है। Coinbase के अनुसार 262.0K से अधिक अभी प्रचलन में है। 

Wrapped Bitcoin(WBTC) के लाभ क्या है ?

  • भले ही कई Blockchain के अपने स्टैंडर्ड्स टोकन (Ethereumके लिए ERC-20 और या BSC के लिए के लिए BEP-20) लेकिन इन स्टैंडर्ड्स का उपयोग बहुत ज़्यादा नहीं किया जा सकता है  Wrapped टोकन किसी दिए गए Blockchain पर गैर-देशी  टोकन का उपयोग करने की अनुमति देते है। 
  • Wrapped टोकन सेंट्रलाइज और डिसेंट्रलाइज़ एक्सचेन्जो दोनों के लिए तरलता और पूँजी दक्षता को बढ़ा सकता है। निष्क्रिय सम्पत्तियो को wrapp करने और किसी अन्य श्रृंखला पर उनका उपयोग करने की क्षमता पृथक तरलता के बीच अधिक सम्बन्ध बना सकती है। 
  • एक सबसे बड़ा लाभ तेज़ी से लेनदेन और कम शुल्क है। 

निष्कर्ष :-

Wrapped टोकन विभिन्न ब्लॉकचैन के बीच अधिक Bridge  बनाने में मदद करते है। एक  Wrapped टोकन एक परिसंपत्ति का टोकन रूप है।जो मूल रूप से दूसरे Blockchain पर रहता है। 
यह Cryptocurrency और Decentralized Finance(DeFI) तंत्र में अंतर-संचालन में मदद करता है।  Wrapped टोकन एक ऐसी दुनिया के रास्ते को खोलते है जहां पूँजी अधिक कुशल होती है और एप्लीकेशन आसानी से एक दूसरे के साथ  तरलता साझा कर सकते है। 

Leave a Comment