What is Cryptocurrency? | Cryptocurrency क्या है ?

Cryptocurrency 

Cryptocurrency एक वर्चुअल करेंसी होती है जिसे 2009 में introduce किया गया था और पहली  सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध cryptocurrency , bitcoin  ही थी इस तेज़ी से बढ़ रहे डिजिटल वर्ड में करेंसी ने भी डिजिटल रूप ले लिया है और इस डिजिटल करेंसी को ही cryptocurrency कहते है। Cryptocurrency में Crypto का मतलब है secret और Currency का मतलब है midium of purchase of goods and services. 

Cryptocurrency कैसे काम करती है।  

डिजिटल cryptocurrency कोई असली सिक्को या नोट जैसी नहीं होती है  यानी  इस करेंसी को हम हाथ में तो नहीं ले सकते और अपनी जेब में भी नहीं रख सकते है लेकिन ये हमारे डिजिटल वायलेट में सेव रहती हे इसीलिए आप इसे ऑनलाइन करेंसी भी कह सकते है क्योंकि  ये  केवल ऑनलइन एक्सिस्ट करती है bitcoin से होने वाला पेमेंट कंप्यूटर के द्वारा होता है ,वैसे आप ये तो जानते ही होंगे कि इंडियन रूपीस या इसी तरह यूरो डॉलर जैसी करेंसीस  पर गवर्मेन्ट का पूरा कंट्रोल होता है  लेकिन bitcoin  जैसी cryptocurrency पर ऐसा कोई कंट्रोल नहीं होता है इस वर्चुअल करेंसी पर  गवर्मेन्ट ऑथोरिटी जैसे की सेन्ट्रल बैंक या किसी और एजेंसी का कोई कंट्रोल नहीं होता है यानी bitcoin ट्रेडिशनल बैंकिंग सिस्टम को फॉलो नहीं करती बल्कि कंप्यूटर वायलेट से दूसरे वायलेट  तक  ट्रांसफर होता रहता है , ऐसा नहीं है की केवल bitcoin ही एक ऐसी  cryptocurrency है बल्कि ऐसी 5000 से भी ज़्यादा cryptocurrencies  है  और कुछ प्रसिद्ध है जैसे ethereum ,ripple, litecoin ,tether और libra ,इनमे आप इन्वेस्ट कर सकते है और bitcoin की ही तरह आसानी से खरीद और बेच सकते है,हां ये बात अलग है की फ़िलहाल सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध करेंसी bitcoin  ही है। 

India में Cryptocurrency 

India में धीरे-धीरे ही सही लेकिन Bitcoin पेमेंट का प्रसिद्ध रूप लेती जा रही है। India में Cryptocurrency की इस low speed की वजह इसका इलीगल होना था क्योंकि Cryptocurrency को R.B.I. के द्वरा बैन किया गया था लेकिन अब मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन को हटा दिया है यानि अब India में Cryptocurrency का इस्तेमाल करना लीगल हो गया है और इसीलिए India  में भी इसके यूज़र्स बढ़ते जा रहे है। 
India में इसके कम प्रसिद्ध होने की दूसरी ज़रूरी वजह ये  थी  की हमारा ये कोंसेप्ट है  कि इन्वेस्टमेंट करना हो तो F.D, Mutual Fund ,Shares और Gold में ही करना चाहिए जो गलत तो नहीं है लेकिन नए ज़माने में के इस नए करेंसी में इन्वेस्ट करने के अपने अलग ही फायदे होते है। 

Cryptocurrency के लाभ 

1 -इसमें आप आसानी से और फटाफट ट्रांजिक्शन कर सकते है। 
2 -इससे इंटरनेशनल  ट्रांजिक्शन आसानी से पूरा किया जा सकता है। 
3 -आपको ना के बराबर ट्रांसिक्शन की फीस देनी पड़ती है। 
4 -इसमें कोई मिडिल मैन नहीं होता है। 
5 -ये ट्रांसिक्शन ज़्यादा सेफ और सिक्योर होते है। 

Cryptocurrency को इस्तेमाल करने का तरीका 

इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है। जैसे आप Coin Switch Kuber एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप एक क्लिक में Bitcoin में इन्वेस्ट कर सकते है इसे buy और sell कर सकते है ये आपको उतना ही आसान लगेगा जितना amazon से आप अपने फेवरेट प्रोडक्ट्स को खरीदते है। इस app के पूरी दुनिया मे मिलियन यूज़र्स है लेकिन आपके दिमाग में ये सवाल आ सकता है की ये तो महंगा होगा ऐसे में मै इसे कैसे खरीदू तो good news ये है की भले ही अभी 1 Bitcoin का price 32  लाख रूपए के लगभग है और ये बढ़ता ही जा रहा है लेकिन Coin Switch Kuber  एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप सिर्फ 100 रूपए से अपना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है और इसमें आपको कोई ट्रांसिक्शन फीस भी नहीं देनी होगी। 

Cryptocurrency के प्राइस में उतार चढ़ाव की वजह 

कुछ खास वजह है  जिससे इसका प्राइस ऊपर नीचे जाता है और इसके प्राइस को फर्क पड़ता है सबसे बड़ी वजह है   Demand and Supply क्या आप जानते हो की 2011 में एक Bitcoin की कीमत 1 डॉलर थी 2021 में ऐसा समय भी आया था की एक Bitcoin की वैल्यू 64000 डॉलर हो गयी थी ये जो प्राइस में शिफ्ट थी वो इसलिए हुई थी क्योंकि उस समय इसकी इतनी डिमांड नहीं थी। जैसे जैसे लोगो को इसकी usefullness  का पता चला तो लोग इसका इस्तेमाल करने लगे। बड़ी बड़ी कम्पनीज़ इसका इस्तेमाल करने लगी और इसी से से इसका प्राइस स्ट्रांग होता गया। जैसे -जैसे लोग  इसको लेके लोग सतर्क होते जाते है  वैसे- वैसे इसकी माइनिंग बढ़ती जाती है।  माइनिंग बढ़ती जाती है तो उसकी कॉस्ट बढ़ती जाती है।  

Cryptocurrency  में किसको इन्वेस्ट करना चाहिए ?

पको अपनी ज़रूरतों और इन्वेस्टमेंट के नेचर क हिसाब से इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए। वैसे इसमे कोई भी इन्वेस्ट कर सकता है  सिर्फ यह सोचकर की हम रातो रात पैसा डबल कर लेंगे या सिर्फ इसी को अपना अर्निंग सोर्स बना लेंगे तो आपका फैसला गलत भी हो सकता है। 

क्या Cryptocurrency  सेफ है ?

सेफ्टी की बात करे तो बहुत से लोगो का कहना है कि Blockchain Technology की वजह से ये बिलकुल सेफ है। जिसकी वजह से कोई भी फ्रॉड या चीटिंग संभव नहीं है। 

Cryptocurrency के नुक्सान। 

1 -किसी गवर्मेंट ऑथोरिटी के ना होने के कारण अगर आपकी कोई शिकायत होती है उसका नुक्सान आपको ही झेलना होगा। 
2 -Secret Currency होने की वजह से अनैतिक कामो में इसका प्रयोग किया जाता है तो इस बात को ध्यान भी रखना पड़ता है। 
3 -Mining का जो प्रोसेस है वो Eco -Friendly नहीं है इसमें बहुत ज़्यादा इलेक्ट्रिसिटी और पोवर इस्तेमान करनी पड़ती है  

1 thought on “What is Cryptocurrency? | Cryptocurrency क्या है ?”

Leave a Comment