TETHER(USDT) क्या है ?

TETHER(USDT) क्या है ?

TETHER(USDT) दुनिया का सबसे पहला स्टेबल कॉइन है ये 2014 में डेवलप किया गया था और इसको स्थिर मुद्रा के रूप में जाना जाता है। इसको बनाने के पीछे की सोच एक स्थिर क्रिप्टोकरेन्सी बनाना था जिसका उपयोग डिजिटल डॉलर या स्थिर सिक्के की तरह किया जा सकता हो। इसका मूल्य USD 1:1 में अनुपात में आंका गया है। 

TETHER(USDT) से पैसा कैसे कमाये ?

अन्य CRYPTOCURRENCIES की ही तरह इससे भी आप ठीक उसी तरह पैसा कमा सकते है जैसे औरो से कमाया जाता है और इसका सीधा कसा कांसेप्ट यह है की पहले आप इसको खरीद ले ,और जब खरीदे तब इसका दाम आपके हिसाब से कम से कम ही हो और जब आप इसको बेचे तो इसका दाम आपके हिसाब से ज़्यादा से ज़्यादा हो ताकि आप बढे हुए दाम का लाभ कमा सके। 

TETHER की सबसे बड़ी विशेषता क्या है ?

  • आपको ये बात ज़रूर पता होना चाहिए कि आपको ब्लॉकचेन की जगह छोड़ने की ज़रूरत ही नहीं है। 
  • TETHER सबसे ज़्यादा हाईएस्ट वॉल्यूम जनरेट करता है 
  • TETHER के बीच लेन देन में TETHER कुछ भी शुल्क नहीं लेता और यह बात भी इसे खास बनाती है। 

TETHER COIN के CONTROVERSIAL होने की वजह। 

इसके कंट्रोवर्सिअल होने की वजह ये है की TETHER LIMITED, यह साबित करने में असमर्थ है की हर एक टोकन की कीमत USD के साथ 1:1 के अनुपात में है। 

क्या TETHER सुरछित है?

  • इसको एक बार हैक किया जा चुका है 
  • नवंबर 2017 में USDT टोकन की 31 मिलियन डॉलर की चोरी हुई थी। 
  • यह वर्त्तमान में TETHER LIMITED के ज़रिये USD के लिए 1:1  के अनुपात में एप्लीकेबल नहीं है। 

Leave a Comment