Solana क्या है ?

Solana क्या है ?

SOLANA एक CRYPTOCURRENCY है यह एक OPEN-SOURCE ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म है इसका निर्माण 2017 में Anatoly Yakovenko ने किया था। इसको विकेन्द्रीकृत, स्केलेबल अनुप्रोयोगो को होस्ट करने के लिए तैयार किया गया है।

Solana कैसे काम करता है ?

Solana, Proof Of History पे काम करता है। Solana सबसे तेज़ी से काम करने वाली ब्लॉकचैन में से एक है आपको पता होना चाहिए की जंहा पर Ethereum सिर्फ 15 ट्रांसिक्शन हर सेकंड में कर पाता है वंही Solana 50,000 ट्रांसिक्शन हर सेकंड में कर देता है। 
 

Solana को Ethereum Killer क्यों कहा जाता है ?

जैसा कि मैंने आपको ऊपर ही बताया की इसकी ट्रांसिक्शन की क्षमता Ethereum से कंही ज़्यादा है और इसीलिए इसको Ethereum Killer कहा जाता है। 7 लाख  तक का भी ट्रांजिक्शन हर सेकंड पे किया जा सकता है। 
और Solana के पास कई ऐसी समस्याओ का हल है जो Ethereum के पास नहीं है। 

Solona से पैसे कमा सकते है ?

Cryptocurrency में इन्वेस्ट करने के लिए आपको बहुत सारे ऍप्लिकेशन्स मिल जायेंगे जिससे आप इसको खरीद सकते है किसी का भी  इस्तेमाल करके आप इसको खरीद सकते है और होल्ड करके रख सकते है कीमत बढ़ जाने पे आप इसे बेच के इसका मुनाफा कमा सकते है। 

Solana के फायदे। 

  • इसका नेटवर्क इस्तेमाल करने के लिए बहुत ज़्यादा फीस देनी होती है। 
  • Moore’s Law की सहायता से Solana बिना कुछ बदलाव किये ही हर 2 साल में ही अपनी स्पीड को बढ़ा सकता है।

Solana की महत्वता।  

  • Solana की मूल Cryptocurrency जिसमे टिकर SOL है इसका बाजार पूंजीकरण 66 बिलियन से ज़्यादा है। इसी वजह से इसे पांचवी सबसे बड़ी Cryptocurrency कहा जाता है। 
  • यह एक Proof of Stake ब्लॉकचेन है और एक ऐसी तकनीक का इस्तेमाल करता है जिसे Proof of History कहा जाता है। 

Solana का भविष्य। 

Solana की कीमत बढ़ते जाने की परिस्थितियों का सामना  आपको करना पड़ सकता है और इसकी खास वजह यह है की इसमें बड़ी बड़ी कम्पनिया पैसा लगाती जा रही है। लोगो ने ग्रेस्केल इन्वेस्टमेंट फण्ड में सोलाना के शामिल होने की वजह से अपना भरोसा और भी बढ़ा दिया।
 

निर्देश :-

किसी भी Cryptocurrency में इन्वेस्ट करने के लिए आप उस करेंसी की अच्छी तरह से जाँच पड़ताल ज़रूर करे क्योकि कोई भी इन्वेस्टमेंट आपको कभी भी मुनाफे की पूरी गारंटी नहीं देता है यह पूरी तरह से आपकी समझ बूझ पे निर्भर करता है।

Leave a Comment