Quant(QNT) क्या है ? Quant(QNT) काम कैसे करता है ?

Quant(QNT) क्या है ?

Quant पहला प्रोजेक्ट था जो 2018 में अनाउंस हुआ था जो कि इन्ट्रोपैरिबिलिटी नेटवर्क पे काम कर रहा था और ब्लॉकचेन ऑपरेटिंग डेवलप किया था इस प्रोजेक्ट को ICO यानी इनीशियल कॉइन ऑफरिंग के द्वारा $11 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली थी जिसमे से $36.9  मिलियन डॉलर का का हार्ड कैप था $36.9 मिलियन डॉलर हार्ड कैप का मतलब ये है कि ये मैक्सिमम अमाउन्ट है जो किसी पर्टिकुलर इवेंट में क्रप्टोकरेन्सी रिसीव कर सकती है।
  • Interoperability Solutions
तो Quant प्रोजेक्ट इन्ट्रोपैरिबिलिटीस सोल्यूशन के प्रोजेक्ट कैटेगरी में आता है वैसे कई सारे कॉइन है  इन्ट्रोपैरिबिलिटीस सोल्यूशन पे काम करते है.
  • Plug And Play
सभी अलग अलग तरीको के ब्लॉकचेन को कनेक्ट करने के लिए सिम्पली Plug And Play सोल्यूशन इस्तेमाल करता है इसका मतलब ये है ये है की प्लग किया और इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इसको इस्तेमाल करने के लिए ब्लॉकचेन को नया इन्फ्राट्रक्चर नहीं बनाना पड़ता है।
  • DLT And API
ये अपने DLT और API कनेक्टर्स को मोडिफाई करते रहते है ताकि ये ज़्यादा से ज़्यादा ब्लॉकचेन नेटवर्क के साथ कॉम्पिटेबल हो पाए और इसमें ये अपने Quants  या ओवर लेजर एपीआई गेटवे का इस्तेमाल करते है तो जब भी ये किसी ब्लॉकचेन को इंटरकनेक्ट करते है तो  इस बात की अश्योरिटी रहती है कि वो ब्लॉकचेन अपने यूनिक प्रोपर्टीज़ को मेन्टेन किये रहेगा उस पर्टिकुलर ब्लॉकचेन को अपने सिस्टम या टेक्नोलोजी में कोई चेंज नहीं करना पड़ेगा उनकी अपनी ऑटोनॉमी एफेसिएन्सी और स्पीड बनी रहेगी।

Quant(QNT) के फाउंडर कौन है ?

इसके फाउंडर्स  Gilbert Verdian , Colin Paterson और Paolo Taska  हैं। Colin Paterson और Paolo Taska दोनों ही  ब्लॉकचेन्स फेस में जाने-माने लोग है  जो की अब Quant के साथ नहीं है। Gilbert Verdian एक शुरूआती पायनियर रहे है और इनको सिक्योरिटी और  टेक्नोलॉजी में बहुत ज़्यादा अच्छा अनुभव है इससे पहले ये कुछ जानी-मानी फर्म्स  जैसे कि Pricewaterhousecoopers ,Vocalink, और BP के साथ  C लेवल रोल और मैनेजिंग किया करते थे। इन्होने ब्लॉकचेन में ISO Standard TC307 का निर्माण किया था।

Quant(QNT) काम कैसे करता है ?

ये अपने ओवर-लेजर DLT गेटवे के लिए जाना जाता है जिसकी मदद से ये किसी भी तरीके के डिसेंट्रलाइज़ लेजर टेक्नोलॉजी को सीमलेसली कनेक्ट कर सकता है चाहे वो किसी भी तरह का डेसेंट्रलाइज़ लेजर टेक्नोलॉजी हो , चाहे वो ब्लॉकचेन हो और या फिर DAG हो या किसी भी तरीके का प्रोटोकॉल हो इन सब को ये सीमलेसली कनेक्ट करने की क्षमता रखता है।
  • Over Ledger
 इसका मेन प्रोडक्ट ओवर लेजर इंटरप्राइज़ प्लेटफार्म है जो दुनिया का पहला बिज़नेसेस के लिए बेचे जाने वाला DLT गेटवे है। अपने API (ऍप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) को इस्तेमाल करके अलग-अलग तरीको के ब्लॉकचेन्स को कनेक्ट करता है ये एक सिंपल और ईज़ी टू यूज़ रेस्ट API का इस्तेमाल करता है जिससे एक स्टेन्डेराइज़ तरीके से 2 अलग-अलग ब्लॉकचेन्स को कनेक्ट किया जा सके। सिम्पली ओवर लेजर का मतलब  लेजर के ऊपर से कनेक्शन्स है। इसपे अलग-अलग तरीको से मल्टी मल्टी DLT स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट और MAPPs को क्रिएट किया जा सकता है और ये DAPPs या फिर डिसेंट्रलाइज़ एLप्प को फिर ईज़िली मल्टीपल ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म पे इस्तेमाल किया जा सकता है।

Quant(QNT) की यूनिकनेस क्या है ?

आईये जानते है कि कौनसी बाते इसको औरो से अलग बनाती है वैसे तो कई सारे फीचर है जो इसको सबसे अलग बनाते है
  • Blockchain-Agnostic
Quant एक Blockchen-Agnostic है मतलब ये है कि ये इन्ट्रोपैरिबिलिटी सोल्यूशन देता है जो हर तरीको के ब्लॉकचेन के साथ काम करता है और उस ब्लॉकचेन को अपने आर्टिटेक्चर या इंडिविजुअल प्रापर्टी को सैक्रिफाइस नहीं करना पड़ता है जैसे कि जो इसका ओवर लेजर DLT गेटवे है वो आसानी से  किसी भी तरीके के ब्लॉकचेन के साथ इंटीग्रेट हो जाता है और उन ब्लॉकचेन की पॉपर्टीज़ को भी रिटेल रखता है। बाकी सभी लेयर-2 सॉल्यूशंस के विपरीत इसको उस ब्लॉकचेन में किसी भी तरह का मोडिफिकेशन नहीं करना पड़ता है जिसके साथ ये इंट्रीग्रेट  हो रहा है और यही चीज़ इसको एक तरह का प्लग एन्ड प्ले बनाता है जिसके बारे में मै आपको ऊपर बता चुका हूँ।
  • Quant Token

इनका एक नेटिव यूटिलिटी टोकन QNT है ये अपने  ECO सिस्टम के अंदर बहुत इस्तेमाल किया जाता है डेवलपर्स और इंटरप्राइज इसको कॉइन के इस ओवर-लेजर इंटरप्राइज़ प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने  के लिए लाइसेंस पर्चेस करना पड़ता है जो की अपने फीएट करेंसी को या उससे एक्सचेंज करके कॉइन टोकन से ही खरीदा जा सकता है फिर इस कॉइन टोकन 12 महीने के लिए इनके लेयर 2 पेमेंट चैनेल्स पे लॉक कर दिया  जाता है। रनिंग अ गेटवे के लिए  उपयोगकर्ता को एनुअल फी भी देना होता है जो कि इस टोकन में ही एक्सेप्ट होता है इसके बदले में उपयोगकर्ता को अपने सेटअप को रन कराते वक़्त उनके ट्रांजिक्शन फीस में कुछ  कट दिया जाता है।

  • Funding
फंडिंग के बारे में अगर बात करे तो ये कई सारे फंडरेसिंग राउन्डस करवाया था जिससे इनको 11 मिलियन डॉलर मिला था और भी कुछ ऐसे अमाउंट जिनका खुलासा नहीं है इनको अल्फ़ा , सिग्मा कैपिटल की तरफ से किया गया था जिसकी वजह से ये प्रोडक्ट उन कुछ चुनिंदा प्रोजेक्ट्स में आता है जो कि 2018 से 2021 तक लगातार ऐक्टिवली डेवलप और ग्रो कर रहे है।
  • Community Treasury
ये कुछ ऐसे प्रोजेक्ट में से है जिनके पास कम्युनिटी गवर्नड प्रेजरी है जिससे कि इसकी इकोनॉमी के स्टेक होल्डर्स इसके ग्रोथ में सहायता करते है और इसके ECO सिस्टम को ग्रोथ पाने में भी मदद करता है।

Quant(QNT) को कहाँ से खरीदा जा सकता है ?

नीचे दिए गए किसी भी एक्सचेंज से आप  इसे प्राप्त  सकते हैं:-
यह भी पढ़े –

Aave (AAVE) पैसा कमाने के लिए कैसे काम करता है ?

Leave a Comment