Polkadot (DOT) COIN
Polkadot एक open-source नेटवर्क है जो की दूसरी बहुत सारी Blockchain को एक साथ जोड़ता है और एक ही नेटवर्क में रखता है और जो Blockchain इस प्लेटफॉर्म से जुड़ जाती है उसे हम लोग Parachain कहते है यह एक बहुत ज़्यादा Advance Blockchain Platform है इसको Next Generation Blockchain Platform भी कह सकते है।
Polkadot (DOT) का निर्माण किसने किया ?
Polkadot की स्थापना web3 फाउंडेशन के द्वारा की गयी थी इसके संस्थापक Dr. Gavin Wood , Robert Habermeier और Peter Zeihan है इसको Coin Market Cap Website के ऊपर 21 अगस्त 2020 को लॉन्च किया गया था। इसके लॉन्च के समय की कीमत 250 -300 रुपये के बीच थी। इस Coin के काटे ही मार्केट ने एक अलग ही तहलका मचा दिया था लॉन्च होने के कुछ दिनों में ही इसकी कीमत दो गुनी हो चुकी थी। जब इसके Coin की कीमत 400 रूपए तक पहुंची उसके बाद ही इसकी कीमत नीचे गिरने लगी और थोड़े समय तक इसकी कीमत 250 -300 रूपए के बीच ही रही। लेकिन कुछ वक़्त के बाद 23 दिसंबर 2020 में इसमें एक अच्छा खासा उछाल आया और इसकी कीमत बढ़कर 700 रूपए तक पहुंच गयी जिसके बाद इसकी कीमत लगातार बढ़ने लगी और 3500 रूपए तक जा पहुंची जिसके बाद मार्किट में भारी क्लैश होने की वजह से इसकी कीमत में भारी गिरावट आयी और वह 8 जुलाई को 2021 को 823 रपये तक चली गयी और जैसे ही यह नीचे आयी लोगो ने इसको खरीदना शुरू कर दिया और फिर से इसकी कीमत ने बढ़ोतरी की और अब तक की सबसे हाई कीमत 4010 रूपए तक पहुंच गयी।
क्या Polkadot (DOT) सुरक्षित है ?
समान्य Validater के एक समूह के माध्यम से Polkadot की बड़ी अंतरसक्रियता इसकी अलग-अलग Blockchains को सुरक्षित करने में मदद करती है और उन्हें कई पैराचेंस में देता को फैलाकर लेनदेन को मापने की अनुमति देती है वैलिडेटर और नोमिनटेर कका चयन करने के लिए नेटवर्क NPOS (नोमिनेटेड प्रूफ ऑफ स्टेक) तंत्र का उपयोग करता है।
यह अनूठी वैधता योजना चैन को नियमो के एक ही समूह के तहत एक दुसरे के साथ बातचीत करते हुए भी उन्हें स्वतंत्र रूप से नियंत्रित करने में सक्षम बनाती है।
Polkadot किस तरीके से काम करता है ?
अगर आप यह जानना चाहते है कि यह काम कैसे करता है तो सबसे पहले आपको इसके स्ट्रक्चर को समझना होगा जो की 4 लेयर्स से बना हुआ है नीचे मै इन लेयर्स के बारे में समझाने झा रहा हूँ।
- Relay Chain
Relay Chain को Polkadot का दिल भी कहा जाता है जो की पुरे नेटवर्क की सुरक्षा का ध्यान रखती है ये Validaters के System का इस्तेमाल करके जितनी भी Blockchain में लेनदेन हो रही है उसकी पुष्टि करता है
- Parachains
Parachains एक अलग लेयर की Blockchain है जो Polkadot के Ecosystem के साथ पैरलल रूप से चलती है लेकिन इसकी सबसे खास बात ये है की ये Relay Chain के साथ जुडी हुई है और एक अलग Blockchain होने के बाद भी Relay Chain की Security का इस्तेमाल करके खुद को सुरक्षित रख सकती है और Relay Chain के साथ जानकारी शेयर कर सकती है।
- Parathreads
अगर Parachains को लॉंन्च करना है तो उसके लिए Dot टोकन्स को Stake करना होगा क्योकि Polkadot पूरी तरह से Dot Token पर निर्भर है जितने ज़्यादा आप Dot Tokenस्टेक करेंगे उतना आपके पास मौका होगा Parachains का स्लॉट मिलने का जिसके कारन यह थोड़ा महंगा पड़ जाता है।
Parathread लगभग Parachains की तरह ही है लेकिन ये Parachainके मुकाबले थोड़ा सस्ता पड़ता है और कम पैसो के अंदर आप Parachain जैसा Parathread बना सकते है।
- Bridges
Bridges, Parachains और Parathread आपस में जुड़कर दूसरे नेटवर्क जैसे Ethereum ,Bitcoin के साथ कम्मुनिकेट कर पाएंगे और आपस में डाटा को शेयर कर पाएंगे।
Polkadot का उद्देश्य प्राइवेट Blockchain और पब्लिक Blockchain जो आपस में सीधे रूप से कम्युनिकेट नहीं कर पाते है उनको Bridges की मदद से जोड़कर उनके बीच में कम्युनिकेशन बैठना है ताकि बिना किसी परेशानी के 2 या 2 से ज़्यादा Chain के बीच डाटा शेयरिंग की जा सके।
Polkadot को कहाँ से खरीदे ?
इस समय में Polkadot ट्रेडिंग के लिए Binance ,Huobi Global ,HBTC , OKEx और Binance.KR का प्रयोग किया जा सकता है।
उद्देश्य :-
Polkadot का उद्देश्य प्राइवेट Blockchain और पब्लिक Blockchain जो आपस में सीधे रूप से कम्युनिकेट नहीं कर पाते है उनको Bridges की मदद से जोड़कर उनके बीच में कम्युनिकेशन बैठना है ताकि बिना किसी परेशानी के 2 या 2 से ज़्यादा Chain के बीच डाटा शेयरिंग की जा सके।