NFT का FULL FORM
NFT का फुल फॉर्म NON FUNGIBLE TOKEN है।
NFT क्या है ?
NFT को कहा जाता है नॉन फंगीबल टोकन,यंहा पे नॉन फंगीबल का मतलब जिसका रिप्लेसमेंट न होता हो अब जानते है यंहा टोकन का क्या मतलब है CRYPTOCURRENCY की दुनिया में टोकन का मतलब CRYPTOCURRENCY ही होता है मतलब एक तरह का डिजिटल पैसा जो BLOCKCHAIN में मौजूद हो।
NFT के खास होने की वजह।
NFT खास इसलिए है क्योकि ये डिसेंट्रलाइस प्लेटफार्म BLOCKCHAIN में है इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता यानि की हैक करके एडिट नहीं कर सकते और आप अपना कोई भी यूनिक डिजिटल क्रिएटिविटी जैसे आर्ट या म्यूजिक या विडिओ हो, NFT के फॉर्म में NFT मॉर्केट में बेच सकते है।
जब आप अपना यूनिक कंटेंट का NFT बनाएंगे तो आपका एक डिजिटल सर्टिफ़िकेट बन जायेगा जो उस कंटेंट से जुड़ा होगा और BLOCKCHAIN में स्टोर होगा, भले ही उस कंटेंट का जितना भी डुबलीकेट कॉपी सर्कुलेट हो जाये फिर भी NFT से यह तय होगा की उस कंटेंट की ओर्जिनल वर्जन का ओनर आप ही है।
जिस भी इंसान को आप अपनी NFT बेचेंगे उस इंसान को आपका NFT चला जायेगा और उसके पास भी एक यूनिक NFT बन जायेगा।
NFT को इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए ?
- आप अपना BLOG बनाके पैसे कमा सकते है।
- आप COMMUNITY बनाके पैसे कमा सकते है।
- आप CREATING ASSETS के ज़रिये से भी पैसे कमा सकते है।
NFT के फायदे।
NFT से आप P 2 P ट्रांसिक्शन कर सकते है यानि की एक सर्टिफिकेट की ओनरशिप को आप किसी दूसरे के पास ट्रांसफर कर सकते हो देखा जाये तो CRYPTOCURRENCY जैसा ही है लगभग सबकुछ की जिस तरह से BITCOIN या दूसरी CRYPTOCURRENCY होती है वो जिस तरह से काम करती हे की जंहा पे सिर्फ लेजर में ही लिखा होता है की किस अकाउंट में कितनी CRYPTOCURRENCY है बिलकुल वैसा ही केस यंहा पे हो रहा है की यंहा पे वो लिखा जायेगा कि ये जो पर्टिकुलर टोकन है इसका जो रियल ओनर है वो कौन है जो उस टोकन का रियल ओनर होगा वो उस टोकन से जुडी हुई जो भी चीज़ है का असली मालिक होगा।
NFT के नुकसान।
- क्लाइमेट पे इसका काफी निगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है जैसा की आपको पता ही होगा की जिस तरह से CRYPTOCURRENCY ,एथेरेयम में माइन की जाती है ये बहुत सारी एनर्जी को कंस्यूम करता है इससे जो कार्बन एमिशन बढ़ता है।
- इलेक्ट्रिसिटी की भी बहुत खपत होती है।
निष्कर्ष
देखा जाये तो चीज़ थोड़ी सी कंही पुरानी थी लेकिन अब इंट्रेस्टिंग कांसेप्ट होने की वजह से ट्रेंड में बनी हुई है और ज़माने के हिसाब से तो हर वो चीज़ आज कल अच्छी ही है जो ट्रेंड में है।