NEFT क्या होता है? What is NEFT in Hindi ?

NEFT का FULL FORM 

NEFT का फुल फॉर्म, National Electronic Fund Transfer होता है अब जैसा की इसके फुल फॉर्म से ही समझ आ रहा है की यह एक नेशनल तरीका मतलब पूरे देश में फण्ड ट्रांसफर करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक तरीका है। 

 

what-is-neft-hindi

NEFT क्या होता है?

NEFT  पैसा भेजने का एक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम है। इसे हिंदी में “राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण” भी कहा जाता है। फंड ट्रांसफर की इस  प्रणाली को आरबीआई के ज़रिये संचालित किया जाता है। इसकी शुरुआत 2005 में हुई थी, 2005 में इसको इसलिए बनाया गया था ताकि ग्राहक सुरक्षित तरीके से किसी दुसरे NEFT इनेबल बैंक खाते में अपनी पूजी हस्तानांतरण कर सके। 

NEFT के ज़रिये FUND TRANSFER कैसे करें?

कोई भी NEFT फण्ड ट्रांसफर को शुरू करने से पहले आप जिस भी व्यक्ति के खाते में पैसा भेज रहे हो उसके पास निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स होना बेहद ज़रूरी है :-
  • बैंक अकाउंट नंबर 
  • बैंक का IFSC कोड 
  • अकाउंट होल्डर का नाम 
  • बैंक के ब्रांच का पता 

NEFT से पैसा कैसे भेजें?

STEP 1: सबसे पहले आप जिस भी बैंक की नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते है आप उसमें लॉगिन करें, अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग नहीं हे तो आप इसे बैंक जाकर या बैंक की वेबसाइट से खुद ही रजिस्टर कर सकते हैं। 
STEP 2: अब आपको जिस भी बेनिफिशियरी के अकाउंट में पैसा भेजना है उस बेनिफिशियरी को अपने Payee List में Add करना होता है जिसके लिए आपको कुछ डिटेल भरने होते है जैसे बेनिफिशियरी का बैंक अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर का नाम, बैंक का IFSC कोड, बैंक अकाउंट टाइप्स जैसे SAVING, CURRENT,DEPOSIT,या फिर FIX DEPOSIT ACCOUNT  की डिटेल्स भरने की ज़रूरत होती है। 
STEP 3: बेनिफिशियरी ऐड हो जाने के बाद आपको उस बेनिफिशियरी को चुनना होगा जिसे आप पैसा भेजना चाहते हो और फिर आपको कुछ माध्यमों में से NEFT माध्यम को चुनना होगा। 
STEP 4: अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद आपको उस में अमाउंट एंटर करना होता है जितना भी आप ट्रांसफर करना चाहे और फिर सबमिट पर क्लिक करे। 

NEFT  में कितना चार्ज काटा जाता है?

यह बात ध्यान देने वाली है की NEFT पर लगने वाले चार्जेस समय-समय पे बदलते रहते है इसीलिए आप फण्ड ट्रांसफर करने से पहले आप अपने बैंक की वेबसाइट या अपनी बैंक शाखा से संपर्क करे। 
उदहारण :-यदि हम 10,000 तक की NEFT किसी के अकाउंट में करते है तो उसमे 2.25 और एप्लीकेबल GST जोड़के लगता है और यदि हम 10,000 से ऊपर तक की NEFT करते है तो उसमे 4.75और एप्लीकेबल GST जोड़के  लगता है। यदि ये अमाउंट 1 लाख से ऊपर और 2 लाख से कम होता है तो 14.75 और एप्लीकेबल GST जोड़के लगता है। 

NEFT ट्रांसिक्शन की टाइमिंग क्या होती है ?

  • पहले ये सुविधा सोमवार से शनिवार वो भी 2nd और 4th शनिवार को छोड़ कर 8:00 AM TO 6:30 PM तक ही उपलब्ध हुआ करती थी। छुट्टियों के दिन बैंक बंद होने से NEFT भी बंद रहता था।  
  • RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, राष्ट्रीय इलेक्टॉनिक फण्ड ट्रांसफर यानि NEFT 16 दिसम्बर, 2019 से प्रभावी 24 घंटे और सातो दिन उपलब्ध है। 
  • NEFT अब छुट्टियों में भी खुला रहेगा चाहे बैंक बंद ही क्यों ना हो। 
  • NEFT प्रोसेस होने में और बेनिफिशियरी तक पहुंचने में 3 घंटे का समय लगता है। 

NEFT के क्या फायदे है ?

  • NEFT के माध्यम से कोई भी चाहे वह कोई फर्म, व्यक्ति या फिर कोई बड़ी कंपनी हो, तो बड़े  ही आराम से एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट तक पैसा भेज सकती है। 
  • ग्राहक को पैसा भेजने के लिए न ही बैंक की शाखा तक जाने की ज़रुरत होती है और  न ही किसी पेपर  वर्क की ज़रुरत पड़ती है। 
  • NEFT के चार्जेस बहुत ही कम है। 
  • पैसा प्राप्त करने वाले ग्राहक कोई भी एक्स्ट्रा कॉस्ट किसी को नहीं देना होता है और सीधा पैसा उसके अकाउंट में आ जाता है। 
  • प्रत्येक बैच एक घंटे का होता है। 

Leave a Comment