Monero (XRM) क्या है ?
Monero (XRM) एक क्रिप्टोकरेन्सी है। यह एक प्राइवेसी कॉइन है जो कि सुरक्षित है यह अनट्रेसेबल है जिसे 2014 में लॉन्च किया गया था इसका सबसे पॉपुलर और बेस्ट पार्ट यही है कि यह एक अनट्रेसेबल क्रिप्टोकरेन्सी है जिसे ट्रांजिक्शन या ट्रेड्स के लिए आसानी से इस्तेमाल किया जाता है और जो प्राइवेसी है वह इसका बेस्ट पॉइंट है इसकी वजह से उपयोगकर्ता को यह फ़ायदा होता है कि वो अपनी पहचान को छुपा के रख सकता है।
Monero (XRM) में क्या खास है ?
अगर आप Monero में ट्रेडिंग कर रहे है या ट्रांजिक्शन कर रहे है तो ये ज़रूरी नहीं है की आपको अपनी पूरी पर्सनल डिटेल्स वहाँ पर लिखनी पड़ेंगी या आपको सारा डाटा फीड करना पड़ेगा।
आप बिना अपने पर्सनल इन्फॉर्मेशन के भी आसानी से ट्रांजिक्शन कर सकते हैं तो अगर आप डिस्ट्रब्यूटर लेजर चेक करेंगे तो इस कॉइन की जो भी प्राइवेट ट्रांजिक्शन है या जो भी किये गए है वो दिखेंगे ही नहीं तो उसकी वजह से उपयोगकर्ता के पास एक सुरक्षा है इसे अक्सर बड़े-बड़े बिज़्नेसेस और बहुत ही ज़्यादा लोग इस्तेमाल करना चाहते है क्योंकि यह प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए काम करता है।
इसमें एक सेफ्टी है कि आपके ट्रांजिक्शंस कंही भी ट्रेस नहीं हो सकते आप किस टाइम पे ट्रांजिक्शन कर रहें है किस पर्सन को पैसे भेज रहे है ये कोई नहीं जान सकता तो इसका यही फायदा है कि ये डिसेंट्रलाइज़्ड है लेकिन प्राइवेट है तो इसकी वजह से पावर किसी के भी हाथ में नहीं है और ऐसा भी नहीं है कि आपके जो लेजर है या डिस्ट्रीब्यूटर लेजर है उसमे आसानी से नाम आ जायेगा या कोई भी चेक कर सकता है तो मतलब यह है की इसमें एक सुरक्षा बनी रहती है।
Monero (XRM) के लाभ क्या है ?
- किसी भी डिजिटल क्रिप्टोकरेन्सी में धोखादड़ी के चांसेस कम होते है ठीक उसी तरह इसमें भी धोखादड़ी के चांसेस कम है
- इसमें निवेश करना अत्यधिक लाभदायक हो सकता है क्योकि क्रिप्टोकरेन्सी दुनिया में कभी भी उछाल आ सकता है जिससे आप अत्यधिक लाभ कमा सकते है।