Hedera (HBAR) के Uniques Features क्या है ?

Hedera (HBAR)

Hedera (HBAR) एक क्रिप्टोकरेन्सी है।  यह Hashgraph नेटवर्क का एक यूटिलिटी टोकन है यह एक ऐसा नेटवर्क है जो कि अपने इंडीविजुअल और बिज़नेस को अपने प्लेटफार्म के ऊपर पावरफुल डेन्ट्रडिसेंट्रलाइज़ ऐप क्रिएट करने की अनुमति देता है और यह ओल्डर ब्लॉकचेन बेस्ड प्लेटफॉर्म से जुड़ी जितनी भी लिमिटेशन होती है । जैसे कि लोवर परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी को रिमूव करता है और इनका जो ICO (Initial Coin Offering) है।

वो अगस्त 2018 के अंदर शुरू हो गया था और जितने भी इससे फण्ड रेस हुए थे वही इसकी फंडिंग के लिए काम आये थे और इसके एक साल बाद ही इन्होने सितम्बर 2019 में अपने मेनट का जो ओपन एक्सेस है। 

वो शुरू कर दिया था। इसी ICO (Initial Coin Offering) के दौरान इसके जो काफी सारे इन्वेस्टर है उन्होंने HBAR टोकन बहुत ही लोवर प्राइसेस के ऊपर खरीद लिए थे। 

Hedera (HBAR) के फाउंडर कौन है ?

इसके 2 फाउंडर है :-
  1. Leemon Baird – ये पहले भी कंप्यूटर साइंस और सिक्योरिटी रोल्स आदि का अनुभव ले चुके है इन्होने सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट के रूप में भी काम किया है यह Swirlds Inc (एक ऐसा प्लेटफार्म जो DApps का निर्माण करता है ) में को-फाउंडर और CTO का पद भी संभाले है। 
  2. Mance Harmon – यह Hedera के CEO है जो कि एक अनुभवी टेक्नोलॉजी एक्सक्यूटिव भी है इनके पास एक्सक्यूटिव रोल निभाने का भी काफी लम्बा अनुभव है। 

Hedera (HBAR) के Uniques Features क्या है ?

ये पूरी तरह से अलग डिस्ट्रब्यूटिंग लेजर के ऊपर बेस्ड है जिसका नाम Hashgraph है और इसके ऊपर जो ट्रांजिक्शन फीस है वो लगभग 0.001 डॉलर के आस पास है और इनका कहना है की इनका नटवर्क 10,000 ट्रांजिक्शन 1 सेकंड के अंदर हैंडल कर सकता है। 

Hedera (HBAR) की नेटवर्क सर्विसेज़ क्या है ?

  • Token Services – इस प्लेटफार्म के ऊपर आप फंजीबल और नॉन- फंजीबल दोनों ही टोकन आसानी से मिंट कर सकते है। 
  • Smart Contract Tools – इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से इसके ऊपर डिसेंट्रलाइज़ ऐप क्रिएट कर सकते है। 
  • Decentralized Files Store Services -इसके अंदर काफी सरे फीचर्स है जैसे कि  :-
  1. Proof of Deletion 
  2. Time Based File Expiry 

HBAR टोकन का इस्तेमाल। 

यह टोकन इस नेटवर्क के ऊपर फ्यूल के जैसे काम करता है मतलब कि इस नेटवर्क के ऊपर जितनी भी सर्विसेस है उनको पावर देने में सहायता प्रदान करता है जैसे कि :-
  1. स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट 
  2. रेगुलर ट्रांजिक्शन 
  3. फाइल स्टोरेज सर्विसेज आदि। 
यह टोकन इस नेटवर्क को सुरक्षा भी प्रदान करता है। 

Hedera (HBAR) कैसे सुरक्षित है ?

नावेल कंसेंसस सिस्टम के द्वारा यह बिल्कुल सुरक्षित है इस सिस्टम को Hashgraph Consensus के नाम से भी जाना जाता है यह एक रोटेटिंग गवर्निंग कॉउंसिल कन्सिसटिंग का इस्तेमाल करता है जिसमे 11 विभिन्न उद्द्योगो में फैले हुए 39 ज़्यादा से ज़्यादा विविध संगठन शामिल है। Hedera प्रूफ ऑफ़ स्टेक का नावेल फार्म इस्तेमाल करता है जिसमें वह  HBAR उपयोगकर्ता को नेटवर्क की सुरक्षा में मदद करने के लिए अपने रिसोर्सेस को स्टेक करने की अनुमति देता है। 

Hedera (HBAR) कहाँ से खरीद सकते है ?

आप नीचे दिए गए किसी भी एक्सचेंज का इस्तेमाल करके Hedera (HBAR) को खरीद सकते है :-
  1. Binance 
  2. Bittrex 
  3. Huobi Global आदि। 

Leave a Comment