Filecoin क्या है ?

Filecoin

आज के इस मॉडर्न एरा में स्टोरेज एक प्रॉब्लम बन गया है और सिर्फ ऑफलाइन ही नहीं आनलइन भी ये प्रॉब्लम बहुत ज़्यादा बढ़ गयी है देटा जैसे NFT, मीडिया फाइल,ट्रान्जेक्शन ब्लॉकचएन स्टेट सभी को इन्क्रीज़िंग अमाउंट ऑफ़ स्टोरेज, एफनेट्वर्क और ह्यूमन एक्टिविटी ग्रो की रिक्वायर्मेंट रहती है। 

Filecoin क्या है ?

यह एक ओपेन-सोर्स, सार्वजानिक क्रिप्टोकरेन्सी और डिजिटल पेमेंट सिस्टम है। इसका टोकन FIL है।  

Filecoin का उद्देश्य क्या है ?

इसके ऑथर के अनुसार यह एक डिसेंट्रलाइज़ स्टोरेज सिस्टम है जिसका उद्देश्य लोगो की सबसे महत्वपूर्ण  जानकारी को संग्रह करना है। 

Filecoin के फाउंडर। 

इसके फाउंडर Jaun Benet है यह Standford University से पास है और इन्होने इंटरप्लेनेटरी फाइल सिस्टम को भी  क्रिएट किया था ये नेटवर्क  स्टोरेज शेयरिंग में पीयर टू पीयर डील करता है। 

Filecoin में क्या ख़ास है ?

अब जानते है ये और करेंसी से अलग कैसे है यह नेटवर्क हमें स्टोरेज बेस प्रोवाइड करता है ताकि हम इसमें आसानी से डेटा को स्टोर कर सके और जिस डेटा को हम इसमें स्टोर करते है वह डिसेंट्रलाइज़ फॉम में स्टोर होता है मतलब यह है की डेटा इसमें स्टोर होगा उसकी कस्टडी सिर्फ हमारे ही पास होगी। अगर हम इसको कम्पेयर करे amazon वेब सर्विसेस या क्लाउड प्लेयर सर्विसेस से तो इनपे जो देटा  स्टोर होता है वह काफी डिसेंट्रालाइज़ फॉम में सेव होता हैजो डेटा की कस्टडी होती है वो भी उन फर्म के पास होती है लेकिन Filecoin के अन्तर्गत हमारा डेटा सिक्योर है और ना ही उस डेटा को कोई आसानी से सेंसर कर सकता है। 

Filecoin सिस्टम में कौन ट्रेड कर सकता है ?

  • Filecoin के माइनर्स 
  • Filecoin के इकोसिस्टम पार्टनर 
  • Filecoin के डेवलपर्स 
  • Filecoin के टोकन होल्डर्स 

Filecoin नेटवर्क। 

Filecoin नेटवर्क हमें 3 मेजर एक्सचेंजस प्रोवाइड कराता है :-
  • फाइल रिट्रीवल का 
  • फाइल स्टोरेज का 
  • ओन एक्सचेंज ट्रेडिंग का 
तो अगर हमें इनमे से किसी की सर्विसेस लेनी है तो हमें इन्हें FIL के टोकन में pay करना होगा तो हम इनकी सर्विसेज़ आसानी से ले सकते है और अगर हम बात करे ओन एक्सचेंज ट्रेडिंग की तो हम ये भी आसानी से कर सकते है। 

Filecoin को आप कहाँ से ट्रेड कर सकते है ?

Filecoin का प्राइस। 

इसका प्राइस इस समय $18.59 है। 

Filecoin की रैंक। 

इसकी रैंक इस समय 39 है।     

क्या Filecoin सुरछित है ?

प्रूफ ऑफ़ रेप्लिकेशन और प्रूफ ऑफ़ स्पेसटाइम पे काम करने की वजह से ये काफी सुरछित है। 

Leave a Comment