Dogecoin in Hindi | Dogecoin क्या है

 डॉगकोइन(Dogecoin

  Dogecoin क्या है?

आपको जानके हैरानी होगी कि Dogecoin एक meme पर आधारित है ,ये coin मज़ाक-मज़ाक में बनाया गया था किसी ने एक कुत्ते वाला meme लिया और फिर उसका coin बना डाला। होने को ये कोई बड़ी बात नहीं ये कोई भी बना सकता है क्योंकि Cryptocurrency इतनी डिसेंट्रलाइस चीज़ है कि कोई भी इंसान अपने खुद के coin क्रिएट कर सकता है,बस बेसिक कोर्डिंग नॉलेज होने की ज़रूरत है। 

  Dogecoin का जन्म कैसे हुआ ?

बिटकॉइन के प्रसिद्ध होने के बाद कुछ लोगो ने इसमें कुछ disadvantage देखी जैसे Bitcoin का ट्रांसिक्शन टाइम बहुत ज़्यादा है या फिर Bitcoin का जो पूरा प्रोसेस है वो बहुत ज़्यादा एनर्जी कंस्यूम करता है जो की एनवायरमेंट के लिए अच्छा नहीं है इसीलिए कुछ लोगो ने अपने खुद के COINS बनाने के बारे में सोची इन coins को कहा जाता है ALT -COINS यानि अल्टरनेटिव coins क्योकि ये अल्टरनेटिव है Bitcoins के disadvantage को काउंटर करने की कोशिश करते है कुछ ना कुछ अलग-अलग  तरीको से जैसे की Etherum और Litecoin है लेकिन Alt -Coins के आने के बाद लोगो ने अहसास किया कि कोई भी अपने coin क्रिएट कर सकता है तो कुछ लोगो ने बिना मतलब के अपने coins बनाने शुरू कर दिए यानि bitcoin की तुलना में उनके coin में कोई advantage नहीं था बस उन्होंने नाम बदला और  अपना एक  नया  coin क्रिएट कर लिया। कुछ स्कैमर ने भी अपने नए coins बनाये और फिर लोगो को बेवक़ूफ़ बनाया की हमारे coin में इन्वेस्ट करो इससे उस coin की वैल्यू बढ़ेगी ,स्कैमर अपना पैसा वापस निकालेगा और लोगो को बहुत भारी नुक्सान होगा लेकिन उस स्कैमर को बहुत बड़ा प्रॉफिट मिल जायेगा।  इसे PUMP AND DUMP SCHEME कहा जाता है। तो कई लोगो ने अपने नए coin क्रिएट किये बिना मतलब के ,कई बार स्कैम करने के लिए तो कई बार बिना ही किसी रीज़न के। तो ये coin ही जो बिना मतलब के क्रिएट किये गए थे उनको अक्सर SHITCOINS कहा जाता है क्योकि ये कोई वैल्यू ऐड नहीं कर रहे दुनिया में कुछ इम्प्रूवमेंट नहीं ला रहे है पूरे प्रोसेस में। 

Dogecoin के प्रसिद्ध होने की वजह। 

कुछ लोगो का ये मानना है की  Dogecoin भी एक SHITCOIN है लेकिन फर्क ये है कि Dogecoin को क्रिएट करने के पीछे का पर्पस किसी को स्कैम करना नहीं था बल्कि बस एक मज़ाक करना था एक जोक बनाना था तो 2013 की बात है जब ये डोज MEME अपनी पॉपुलैरिटी की पीक पे था तब Jackson Palmer (एक ऑस्ट्रेलियन मार्केटर) 
और Billy markus (एक सॉफ्टवेयर डेवलपर )ने इस dogecoin को डेवलप किया ,Jackson Palmer ये कहना है कि उनको ये आइडिया मज़ाक-मज़ाक में आया था कि वो इंटरनेट पे ट्रेंड कर रहे दो सबसे पॉपुलर टॉपिक को कम्बाइंड करेंगे,Cryptocurrency और Doge meme को। अब Dogecoin का जो कोड है वो Litecoin पर आधारित है,Litecoin एक alt-coin है जिसके कुछ advantages ज़रूर है ,Bitcoin की तुलना में जैसे कि कम प्रोसेसिंग टाइमिंग होना और कम ट्रांसिक्शन फीस होना लेकिन हैरानी की बात ये है कि आज के दिन Dogecoin की जो मार्केट वैलुएशन है वो Litecoin से भी आगे निकल गयी है दरअसल दुनिया की लार्जेस्ट Cryptocurrencies  को अगर देखा जाये तो Bitcoin, Ethereum और Binance के बाद  Dogecoin 4th लार्जेस्ट Cryptocurrency बन चुका है। तो सबसे बड़ा ये सवाल उठता है कि ये पॉसिबल कैसे हो पाया एक coin  मज़ाक – मज़ाक में बनाया गया था कैसे ये इतना प्रसिद्ध हो गया ?क्यों इसे लोग खरीदने लगे पहली वजह reddit website है reddit पर लोगो ने सिर्फ मज़ाक -मज़ाक में इस्तेमाल करना शुरू किया जब भी reddit पर कोई पोस्ट करता था या कमेंट करता था तो किसी को वो कमेंट अच्छा लगता था या पोस्ट पसंद आती थी तो लोग उन्हें टिप के फॉर्म में कुछ Dogecoin दे देते थे जिसे DogeBot  टिप कहा जाता था। ये टिप 5 Dogecoins के आस- पास होती थी और उस समय Dogecoin की वैल्यू 0.0002 cent थी  और ये बहुत ही छोटा अमाउंट था लेकिन Dogecoins का टिप के रूप में इस्तेमाल करना धीरे -धीरे reddit पर  प्रसिद्ध होता गया और ये चीज़े और फैलती गयी। Dogecoins को इतना ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा कि इसकी वैल्यू बड़ी तेज़ी से बढ़ने लगी और september  2018 में Tasla के CEO ने इसको नोटिस किया। Elon Musk की मुलाक़ात Jackson Parmer से हुई twitter scambots के इशू में, जो फेक ट्विटर अकाउंट होते है  जनता को स्कैम करते है ट्विटर पर  Cryptocurrency के नाम पे। Elon Musk इसे रुकवाना चाहते थे कम करना चाहते थे क्योकि उनका नाम इस्तेमाल करके कई लोग ऐसा स्कैम करते है तो Jackson Parmer से उन्होंने मदद मांगी इस चीज़ को  लेकर और तब पहली बार Elon Musk  को पता चला Dogecoin  के बारे में। 7 महीने के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि “Dogecoin might be my favorite currency.”
मार्च 2020 को वो  ट्वीट करते है कि “Dogs rock. They are the best coins .”तो आने वाले कई सालो में महीनों में उन्होंने Dosecoins को लेकर काफी सारे ट्वीट किये जो डायरेक्टली और इनडाइरेक्टली Dosecoin को प्रोमोट कर रही थी और क्योंकि Elon musk  इतने प्रसिद्ध आदमी है शायद से दुनिया के सबसे माने- जाने और पसंदीदा बिलेनियर है ,जब- जब वो ट्वीट करते थे उनकी एक एक ट्वीट से Dosecoin की वैल्यू कभी 25 प्रतिशत तो कभी 50 प्रतिशत बढ़ जाती थी धीरे धीरे करके 2020 आया और 2021 आया और अब Dosecoin की कीमत 50 सेंट भी बढ़ गयी अपनी पीक पर dosecoin ने लगभग 80 बिलियन की valuation को छू लिया था।   

Dogecoin को खरीदने का प्रोसेस ?

इसको खरीदने का बिलकुल वही तरीका है जैसे और किसी Cryptocurrency को खरीदा जाता है आप  Cryptocurrency Exchange Platform को इस्तेमाल करके इसको खरीद सकते हो। 

क्या आपको Dogecoin खरीदना चाहिए या नहीं ?

आप बिलकुल Dosecoin का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इस बात का भी ध्यान रखे कि रिस्क कितना बड़ा है लेकिन investment में अगर रिस्क बड़ा है तो return पाने के अवसर भी बड़े होते है। तो हो सकता है कि  आज से 1 या 2 सालो बाद इस Dosecoin की वैल्यू 1 डॉलर तो छोड़िये 100 डॉलर भी बढ़ सकती है  भी हो सकता है की आज जो वैल्यू 50 सेंट है वो नीचे गिरके शून्य भी हो सकती है और आपने जितने पैसे डाले है सब गायब हो सकते है क्योकि इंटरनेट पे कल्चरल ट्रेंड्स को प्रेडिक्ट करना नामुमकिन जैसा है। बस ये बात यहाँ पे समझने की ज़रूरत है की आप जितना नुक्सान सहन कर सकते हो बस उतने ही पैसे लगाने की ज़रुरत है। 


 

Leave a Comment