Decentraland (MANA) क्या है और यह काम कैसे करता है ?

Decentraland (MANA) 

अगर आपको यह जानना है कि Decentraland (MANA) क्या है तो आप पहले ये जानले कि Metaverse क्या है। जिससे आपको Decentraland (MANA) का कांसेप्ट समझने में आसानी होगी। 

मेटावर्स (Metaverse) 

ये एक नयी दुनिया है और हमारी इसी दुनिया जैसी है और जो  भी काम हम इस दुनिया में करते है और इमैजिन कर सकते है वो सभी कुछ हम उस नयी दुनिया में कर सकते है फर्क  बस इतना  कि वो दुनिया बस वर्चुअली ही एक्सिस्ट करती है अगर आपको याद होगा कि फेसबुक का एक गेम था जिसका नाम Farmville था, गेम में आप बहुत  सारी जगह, लैंड, कपड़े खरीद सकते थे तो इसी तरह से ये नई दुनिया Metaverse है जहां आप बहुत सारे काम कर सकते हो, आप इवेंट में जा सकते हो, आप ऑक्शन कर सकते हो, आप गेमिंग कर सकते हो और आप बहुत सारी चीज़े खरीद सकते हो जैसे लैंड आदि। इस दुनिया में आप घर बना सकते हो या शॉपिंग मॉल बना सकते हो और बहुत सारे काम जो आप इमैजिन कर सकते हो कर सकते हो। 

WEB 1.O  

सबसे पहले आया था वेब 1.O जिसमे जो कम्पनीज़ है वही इंटरनेट पर सिर्फ टेक्स्ट के फॉर्म में डेटा फीड करती थी हम सिर्फ उसे पढ़ सकते थे। 

WEB 2.O  

 1.O के बाद आया 2.O, जो अभी तक था। जिसमे टेक्स्ट भी थे इमेजेस भी थे विडिओस भी थे और सोशल मीडिया भी आ गया  जिसमे हम अपने कंटेंट क्रिएट कर सकते थे, अपनी वेबसाइट बना सकते थे, डोमेन खरीद सकते थे।

WEB 3.O

2.O के बाद आया 3.O, जो अभी आया है और ये इंटरनेट को डेसेंट्रलाइज़ कर रहा है हम खुद इंटरनेट के पीस लैंड के फॉम में या NFT की फॉम में खरीद सकते है जैसे अभी जल्द ही Ariana Grande ने भी वर्चुअल रियालिटी का इस्तेमाल करके एक कॉन्सर्ट किया था  मतलब वो अपनी कंट्री में एक जगह पे थी और वो कहीं और कॉन्सर्ट करके आयी। तो ये चीज़े एक वर्चुअल रियालिटी का पार्ट है अगर आप इसको और बेहतर तरीके से समझना  चाहते हो तो आप कुछ मूवीज़ चेक कर सकते हो जैसे Gamers, Free Guy और Summer War इन सभी को देखकर आप Metaverse को बहुत अच्छे से समझ सकते है। 

NFT 

इस दुनिया में आप अपना एक अवतार क्रिएट कर सकते हो जो आप के लिए काम करेगा और इन अवतार के लिए आप कपडे,जूते,लैंड और बहुत सारी चीज़ो को खरीद सकते हो। इसको खरीदने के लिए जो ओनरशिप अप्रूव्ड होगा वह NFT की फॉम में होगा। 

Decentraland (MANA)

Cryptocurrencies  में  टॉप की  Cryptocurrency, Decentraland (MANA) है जो Metaverse पर काम कर रही है। Decentraland (MANA) एक ERC -20 टोकन है। यह टोकन  NFT, Metaverse और क्रिप्टो सभी पर काम कर रहा है।
 

Decentraland (MANA) के फाउंडर कौन है ?

Decentraland (MANA) के फाउंडर Ariel Meilich और Esteban Ordano है। इन्होने फ़ाउंडिंग के बाद इसको छोड़ दिया और अब ये इस प्रोजेक्ट को कण्ट्रोल नहीं करते है ये बस एडवाइसिंग बोर्ड में है। 

Decentraland (MANA) को कौन चलाता है ?

जो इसके ओनर है वही इसको चलाते है है जिन्होंने Decentraland (MANA) में एसेट्स खरीदे हुए है और इनको DAO (Decentraland Autonomous Organisation) कहते है और DAO की ही कमेटी यह डिसीजन लेती है कि क्या रूल होगा क्या रेगुलेशन होगा। 

Decentraland (MANA) से पैसे कैसे कमाये ?

 Decentraland में  90,000 से ज़्यादा लैंड है जो NFT के रूप में आप उनसे खरीद सकते हो और खरीदने के बाद आप वहाँ पर घर बना सकते हो या आप उसे लीज़ पे दे सकते हो। वहां पे शॉपिंग मॉल बना सकते हो जो भी आप रियल वर्ड में ज़मीन को खरीद के करते हो वैसे ही आप वर्चुअल रियालिटी में लैंड का पीस खरीद कर सकते हो और आप ऐसा करके इससे लाभ कमाकर पैसे कमा सकते है। 
यह एक ऐसा टोकन है जिसको हम SIP करके यानि की हर बार जब डिप आए तो थोड़ा-थोड़ा ऐड करते रहे और जब हमें बहुत अच्छा रिटर्न मिले तो हम इसे बेच दे और यह आपको लम्बे समय तक फायदे देने वाला टोकन है। 
 

Decentraland (MANA) को आप कंहा से खरीद सकते है ?

यह भी पढ़े – Cronos (CRO) क्या है

Leave a Comment