Dash Coin कैसे काम करता है ?

Dash Coin क्या है ?

Dash एक क्रिप्टोकरेन्सी है इसको सबसे पहले X कॉइन के नाम से रिलीज़ किया गया था और इसके बाद इसका नाम Darkcoin पड़ा और फिर फाइनली इसका नाम Dash कॉइन पड़ा। ये एक ऐसा ओपेन सोर्स प्रोजेक्ट है जो की एक ऑल्ट कॉइन है इसको बिटकॉइन प्रोटोकॉल से फोक किया गया था इसका मतलब ये है कि ये इसका ही एक पार्ट है लेकिन ये बिटकॉइन नहीं है तो इसको हम किसी भी पेमेंट के लिए  इस्तेमाल कर सकते है और ये ऑल्ट कॉइन है इसीलिए इसको किसी भी कन्जेक्शन में इस्तेमाल कर सकते है ये दरअसल एक DAO भी है जिसे मास्टरनोड्स इस्तेमाल कर सकते है।

Dash Coin कैसे काम करता है ?

  • Masternodes
मास्टरनोड्स वो लोग होते है जो इस पूरे नेटवर्क पर कवरेज रखते है ट्रांजिक्शन को वैलिड और इनवेलिड रखना  इन्ही के हाथ में होता है तो वो पर्सन जो इसके अंदर स्टेक होल्डिंग कर रहे  है  उनके पास ये पावर होती है कि ये इसे मैनेज और कंट्रोल कर सके। मास्टरनोड्स जिस भी काम के लिए रिवॉर्ड कमा रहे है जिस भी पार्ट के लिए वो रिवॉर्ड कमा रहे है उसके बदले में वो अपनी उस नेटवर्क को सर्विसेज देते है यानी कि Dash नेटवर्क को सर्विसेस देते है ये जो नेटवर्क है ये काफी ज़्यादा फ्लेक्सिबल भी है और ये एक अल्टेरनेटिव कॉइन भी है और ऑल्ट कॉइन भी है।
  • Advantage
इसने मार्किट में पोज़िटिवली मूव किया है इसमें बहुत अच्छे-अच्छे चेंजेस लाये गए ताकि ये लोगो के हिसाब से मोडिफाई हो सके।  ये कॉइन आपको अनुमति देता है कि आप आसानी से  ट्रांजिक्शन कर सके जो अनट्रेसेबल हो। जिस तरह से प्राइवेसी कॉइन काम करते है ठीक उसी तरह से ये भी काम करता है लेकिन इसका जो कम्पलीट पेमेंट मेथड है वो उनसे थोड़ा अलग है।

Dash Coin के फाउन्डर कौन है ?

इसके क्रिएटर का नाम Evan Duffield है ये एक एमेरिकन एंटरप्रिन्योर है जो कि इसी फील्ड में काम करते है वो क्रिप्टोकरेन्सी एंथुज़ियास्ट है और इन्होने बहुत सारी टेक्नोलॉजी फर्म्स के साथ काम किया है वो इन क्रिप्टोकरेन्सीज़ में इतने ज़्यादा इंट्रेस्टेड रहते है कि वो बार-बार ऐसे कॉइन के बारे में और ऐसे जो भी नए बदलाव आते रहते है उनके बारे में ट्वीट्स करते रहते है।
उनके बारे में पढ़ते रहते है उन्होंने ये भी कहा की इसको कॉइन को बनाने के पीछे मेन वजह ये था कि वो एक ऐसा कॉइन बनाना चाहते थे जो कि प्राइवेसी कॉइन ना हो लेकिन वो अनट्रेसेबल हो क्योकि ये बहुत बड़ा फीचर है जो आज की दुनिया में बहुत ज़्यादा हेल्पफुल है।

Dash, Bitcoin से कैसे अलग है ?

जैसा कि हम जानते है कि हम कुछ भी किसी को भी फण्ड ट्रांसफर करते है तो हमें कोई न कोई मीडिएटर बैंक की ज़रुरत पड़ती है लेकिन इसके अंदर आप का वायलेट ही आपका बैंक होता है आपको इसमें कोई थर्ड पार्टी की ज़रुरत नहीं होती आपने किसको क्या भेजा कहाँ भेजा क्या सामान खरीदा उसकी जो ट्रांजिक्शन रिकॉर्ड है वो सिर्फ आपके पास रहता है कोई थर्ड पार्टी उसको ट्रेस भी नहीं कर सकती ट्रैक भी नहीं कर सकती तो आपने किसी  क्या पे किया एकदम से इंस्टेंट होता है और पर्चेस कर सकते है।
जैसे कि आप जानते होंगे कि बिटकॉइन में कुछ टाइम लगता है कभी 10 मिनट या कभी 20 मिनट और या फिर कभी 2-2 घंटे लगते है जबकि Dash में ऐसा कुछ भी नहीं है।

Dash को आप कहाँ से खरीद सकते है ?

नीचे दिए गए किसी भी एक्सचेंज से आप इसे खरीद सकते है :-
  • Binance
  • Coinbase Pro
  • Huobi Global
  • Kraken
  • OKEx

Leave a Comment