CARDANO
CARDANO क्या है ?
CARDANO एक PROOF OF STATE पे काम करने वाला पब्लिक BLOCKCHAIN प्लेटफार्म है जिसका असली मकसद SMART CONTRACT चलाना है। CARDANO को 2015 में ETHEREUM के को-फाउंडर CHARLES HOSKINSON ने खोजा था और फिर इसको 2017 में लॉन्च किया गया। इसमें ETHEREUM के ही जैसे SMART CONTRACT, DAPPS और CRYPTO TOKEN बनाया जाता है इसीलिए इसको ETHEREUM KILLER भी कहा जाता है। CARDANO की अपनी करेंसी ADA है जो की टॉप 10 CRYPTOCURRENCY में से है।
CARDANO कैसे काम करता है ?
CARDANO ,PROOF OF STAKE पे काम करता है जंहा आपको किसी शक्तिशाली कंप्यूटर की भी ज़रुरत नहीं पड़ती। आपको सिर्फ CARDANO COIN होल्ड करके रखना होता है। आपके पास जितने ज़्यादा COINS होंगे आपके पास उतना ही ज़्यादा मौका होगा माइनिंग करने का।
CARDANO को नीचे लिखे 2 हिस्सों में विभाजित जिया गया है :-
- CARDANO SETTLEMENT LAYER (CSL)
- CARDANO COMPUTING LAYER (CCL)
लेनदेन की सारी जानकारी रखने के लिए CSL का इस्तेमाल किया जाता है वंही CCL का इस्तेमाल सुरछा प्रदान करने के लिए किया जाता है।
CARDANO का उद्देश्य क्या है ?
CHARLES HOSKINSON ने काफी बार कहा है की वो इस दुनिया में तकनीकी बदलाव लाना चाहते है और जीवन की समस्याओ को हल करना चाहते है पर्यावरण और पढ़ाई लिखाई के छेत्र में भी बदलाव लाना चाहते है।
उन्होंने यह भी कहा है मैं मुनाफा नहीं कमाना चाहता हूँ बल्कि वह शिक्षा प्रणाली को सुधारने और बैंकिंग सेक्टर जैसे छेत्रो में सुधार लाना चाहते है।
इसी वजह से CARDANO पर लोगो को बहुत ज़्यादा भरोसा है। ज़्यादातर लोगो ने इसे होल्ड करके रखा हुआ है और लम्बे समय तक होल्ड करके रखा हुआ है क्योकि उनको CARDANO के प्रोजेक्ट पर पूरा भरोसा है।
क्या आप पैसा कमाने के लिए इसपे भरोसा कर सकते है ?
किसी भी CRYPTOCURRENCY से पैसा कमाने के लिये आप उसपे आँख बंद करके तो भरोसा नहीं कर सकते उसी तरह इसके बारे में भी मैं यह कहना चाहूंगा की आप ऊपर दी गयी जानकारी के द्वारा पहले इसे समझे और भी आप जंहा जंहा से रिसर्च करना चाहते है आप पहले करे और पूरी तरह से जाँच पड़ताल करने के बाद ही आप इसपे भरोसा करे लेकिन मैं साथ आपको यह बात भी बताना चाहूंगा की यह पैसा कमाने के लिए एक भरोसेमंद CRYPTOCURRENCY है।