BUSD क्या है?

BUSD

BUSD एक Cryptocurrency है। इसका फुल फॉर्म Binance US Dollar है। जिसको आप US डॉलर का डिजिटल वर्जन भी कह सकते है। 1 BUSD टोकन 1 US डॉलर के बराबर है।यह Paxos और Binance द्वारा बनायी गयी एक स्थिर मुद्रा है। जब भी आपको लगता है की आपके इन्वेस्टम में कुछ  उतार-चढ़ाव होने की सम्भावना है तब आप चाहते है कि आप किसी Stable वैल्यू को अपनाये तब आप बिना क्रिप्टो स्पेस छोड़े आप अपनी Cryptocurrency इन्वेस्टमेंट को USD में कन्वर्ट कर सकते है और आपको ऐसा करने के लिए किसी भी बैंक  की ज़रुरत नहीं पड़ती आप ब्लॉकचेन स्पेस पे रहते-रहते एक ऐसी Cryptocurrency पे रह सकते है जंहा पे आपकी स्टोर ऑफ़ वैल्यू स्टेबल रहती है। 

BUSD काम कैसे करता है ?

आप Pexos कंपनी को BUSD टोकन भेज सकते है वो इसको BUSD टोकन के एक़्विलेंट अमाउंट में बर्न करेंगे और उतनी ही फ़िएट करेंसी U.S डॉलर आपको मिल जाएगी। ये 1:1 के अनुपात को फॉलो करता है। 

BUSD के लाभ क्या है ?

  • आप इसको कुछ ही मिनटों के अंदर कंही भी ट्रांसफर कर सकते है। 
  • बहुत ही काम कीमत देकर आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। 
  • आप किसी भी माल या सर्विसेस की पेमेंट करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • आप किसी भी वायलेट या एक्सचेंज के अंदर इसको स्टोर कर सकते है।  
  • आप इसको कॉलेट्रल  की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। 
  • आप इसमे Deposit करके इंट्रेस्ट भी गेन कर सकते है। 

BUSD का मकसद क्या है ?

इसको बनाने का मकसद ये ही कि ये Blockchain Technology और U.S डॉलर एबिलिटी को कम्बाइंड कर सके। इसको आप एक डिजिटल Fiat Currency भी कह सकते है। 

BUSD  मार्किट का प्रसार :-

इसकी सर्कुलेशन सप्लाई वो 1 बिलियन के आस पास है और इसकी मार्किट कैप्टलाइजेशन भी 1 बिलियन डॉलर है। आप किसी भी एक्सचेंज का इस्तेमाल करके USD को खरीद सकते है और उसमे ट्रेडिंग कर सकते है। 

BUSD अन्य Stable Coin से कैसे भिन्न है ?

एक खास बात यह है कि Pexos नियमित ऑडिट प्रारम्भ करता है, जो की U.S डॉलर के भंडार को दिखता है जो कि BUSD  1:1 के अनुपात के आपूर्ति के अनुरूप है। अकाउंटिंग फर्म विथम इन ऑडिट को एक विनियमित Cryptocurrency के रूप में BUSD के ज़रूरतों के हिस्से के रूप में पूरा करता है। जबकि हर परियोजनाएं ऐसा नहीं करती है और कुछ ट्रस्टी-समर्थित स्थिर स्टॉक में उनके द्वारा दावा किये गए सभी भण्डार नहीं हो सकते है। 

निष्कर्ष :-

BUSD व्यापारियों और निवेशकों के लिए एक स्थिर निवेश और उपयोगी उपकरण के रूप में कार्य  करता है। इसकी विनियमित स्थिति और भरोसेमंद वित्तीय संस्थानों में रखे गए लेखापरीक्षित भंडार मुद्रा को उच्च स्टार की विश्वनीयता प्रदान करते है। जो लोग नियमित रूप से स्मार्ट मुद्रा श्रृंखला  का उपयोग करते है , उनके लिए BUSD अन्य परियोजनाओं के साथ उपयोग करने के लिए Stable Coin का एक ठोस विकल्प है। 

Leave a Comment