Aave (AAVE) पैसा कमाने के लिए कैसे काम करता है ?

Aave (AAVE) टोकन क्या है ?

Aave टोकन एक क्रिप्टोकरेन्सी है। यह एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है जो कि नॉन-कस्टोडियल बेसेस पे काम करता है ये डीफाई को बढ़ाने के लिए क्रिएट किया गया था अगर हम देखे तो Aave आपको अनुमति देता है कि आप उसके द्वारा पैसे कमा सके जो भी लोग इसमें इन्वेस्ट करता है वो इंट्रेस्ट के ज़रिये कमा सकता है और जो लोग लैण्डिंग लेना चाहते है या लोन लेना चाहते है डीफाई से तो Aave आपको अनुमति देता है कि ओवर-कोलेट्रालाईज़्ड लोन्स ले सके।

Aave (AAVE) पैसा कमाने के लिए कैसे काम करता है ?

Aave के अंदर अगर आप कमाना चाहते है तो आसान है  आप थोड़े से माइनिंग पूल्स के अंदर थोड़ी इन्वेस्टमेंट करेंगे और उसके बाद आप उसपर इंट्रेस्ट कमा  सकते है अगर कोई ऐसा है जिसे लोन लेना है।
जिसपे ओवर-कोलेट्रालाईज़्ड डीफाई की तरफ से चाहिए वो सीधे जाके उसके लिए फाइल करेगा और वहाँ से जो माइनिंग पूल था उधार पैसा ले लेगा पैसे को इंट्रेस्ट पर लेता है और वो उसे  थोड़े टाइम पीरियड के अंदर re-pey करता है अगर हम देखे तो Aave जो है  वो एक फिनिश word है जो Finland से बना है जिसका मतलब ghost होता है।
Aave में ghost का मतलब ये है की Aave को इस तरह  क्रिएट किया गया है कि उसका मेन फोकस इसी बात पर हो कि इस सिस्टम पे ट्रांसपेरेंसी बनी रहे और कहीं पे भी ऐसा ना हो की इसके अंदर कोई भी चीज़ छुपी हुई है तो इसीलिए इसका नाम Aave रखा गया।

Aave (AAVE) के फाउंडर कौन है ?

Aave के फाउंडर Stani Kulechov है। जब वह अपनी किशोर अवस्था  में था उसने तभी प्रोग्रामिंग शुरू कर दी थी

Aave (AAVE) में इंट्रेस्ट कैसे पाये ?

कोई भी उपयोगकर्ता मान लीजिये जो एसेट रजिस्टर है  वो एसेट्स पे टोकन को डिपोसिट करके इंट्रेस्ट गेन कर सकता है ज़्यादातर इसपे स्टेबल कॉइन है मान लीजिये आप  Aave के ऊपर जाते है और अपने एसेट्स को डिपॉज़िट करते है तो उसके रिटर्न में आपको उसीका एक ए टोकन मिलेगा मतलब कि आप अगर एथेरियम वंहा पे जाके डिपॉज़िट करते है तो आपको A-ETH  मिलेगा जो कि 1:1 के अनुपात में होगा यानि कि आपके पास
अगर एक ATH  है।
वो उसकी जो एक्चुअल वैल्यू 1 ETH के बराबर है यानी कि जो 1:1 की पैक में नया टोकन मिंट करके आपको दे देगा उस  टोकन के ऊपर आपको इंट्रेस्ट मिलता रहेगा जो कि आप किसी भी एथेरियम वोल्ट के साथ कनेक्ट करके वहाँ का इंट्रेस्ट ट्रांसफर कर सकते है।
यहाँ पे लिक्विडिटी पूल्स बनते है एक पर्सन आता है वो अपने एसेट्स को डिपॉज़िट करता है और दूसरा पर्सन आता है और वँहा से उसको बौरो करता है।

Aave (AAVE) कितनी तरह की मार्किट पे काम करता है ?

 जो Aave का  प्रोटोकॉल है वँहा पे तीन तरह की मार्केट्स अभी उनके प्लेटफार्म पे है एक UNISWAP की मार्किट है UNISWAP के द्वारा आप इसपे ट्रांजिक्शन कर सकते है जो वहाँ पे लिक्विडीटी पूल्स है उसके ऊपर कर सकते है दूसरा है उनका Aave वर्ज़न 1 और तीसरा  Aave वर्ज़न 2 है।

Aave (AAVE) किस चीज़ में बाकी प्रोटोकॉल से अलग है ?

बहुत सारे डीफाई के अंदर ऐसे प्रोटोकॉल है जहाँ पे आप लैंडिंग और बोरिंग कर सकते है लेकिन एक ऐसी चीज़ है जो ऐसा फीचर है Aave के अंदर जो की इसे बाकी लैंडिंग और बोरिंग प्रोटोकॉल से पूरी तरह से अलग करता है।
उस चीज़ का नाम है Flash Loan , डीफाई की जो सबसे बड़ी दिक्कत है वो है ओवर क्लोटेराइज़्ड लोन , अगर आप बैंक से लोन लेते है तो मान लीजिये आपने 10 लाख का लोन लिया तो अगर आपको वहाँ पे कोलेक्ट्रल देना है या तो 10  लाख देना होगा या उससे कम देना होगा यह आपकी क्रेडिट वर्थ पे डिपेन्ड करता है लेकिन ब्लॉकचेन और डीफाई में सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है कि 10,000 डॉलर का लोन लेना है।
तो आपको उससे ज़्यादा का कोलेक्ट्रल वहाँ पे देना होगा तो ये सबसे बड़ी दिक्कत है  Flash Loan में आपको ऐसे लोन्स मिलेंगे जो की नो कोलेट्रल बेस है यानि की आपको कोई भी कॉलेट्रल नहीं देना होगा।

Flash Loan किन लोगो के लिए ज़्यादा लाभकारी है ?

 Flash Loan आपको एक सेम ट्रांजिक्शन ( एथेरियम का ट्रांजिक्शन ब्लॉक ) में ही लोन मिलेगा और उसी ट्रांजिक्शन ब्लॉक में आपको वापिस करना होगा।
ये जो  सामान्य जनता है उसके लिए इतनी आवश्यक नहीं है लेकिन जो भी डेवलपर्स है जो नयी- नयी डेवलपमेंट्स कर रहे है डीफाई स्पेस में ऍप्लिकेशन बना रहे है उसके लिए बहुत आवश्यक टूल्स है।

Aave (AAVE) से हमें सबसे ज़्यादा क्या लाभ मिल सकता है ?

  • ये जो प्रोटोकॉल है ये पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज़ फिनांस है यानी कि यहाँ पे कोई भी सेंट्रलाइज़ ऑर्गनाइजेशन नहीं है जो आपको देखे की आपका क्रेडिट वर्थनेस कितनी है आपको लोन मिलना चाहिए की नहीं।
  • Flash Loan आने की वजह से काफी ज़्यादा डेवलपमेंट हुई है और कम्युनिटी में भी Aave प्रोटोकॉल का बहुत ज़्यादा नाम हुआ है।

क्या Aave (AAVE) सुरक्षित है ?

इस ओपन सोर्स प्रोटोकॉल को एथेरियम पे बनाया गया है यह एक ब्लॉकचैन है जो अभी प्रूफ ऑफ़ वर्क से प्रूफ ऑफ़ स्टेक में ट्रांज़िशन कर रहा है और इस तरह से यह सुरक्षित है।

Aave (AAVE) को आप कहाँ से खरीद सकते है ?

नीचे दिए गए किसी भी एक्सचेंज से आप इसको खरीद सकते है :-

Leave a Comment